रायबरेली: सोमवार को यूपी के रायबरेली ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के एक नहर में छात्र का शव उतराता मिला. ग्रामीणों ने जब शारदा नहर में शव उतराते देखा तो गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. बताया जाता है कि मृतक सीतापुर का रहने वाला है.
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनी रामपुर ग्रामीण सुबह अपने खेतों की ओर निकले और कुछ देर बाद वह शारदा नहर के पुल पर बैठकर आपस में बातचीत करने लगे. अचानक उनमें से एक की निगाह पुल के पिलर पर गई, जहां पर एक शव उतराता दिखा. मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकलवाया और उसकी तलाशी ली. जिसमें उसकी पहचान सीतापुर निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप