रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ से लोकसभा प्रत्याशी व भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' शुक्रवार को सलोन विधानसभा के सूची गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि राहुल गांधी को कई बार मौके मिलने पर भी उन्होंने अमेठी का विकास नहीं किया.
- दरअसल, सलोन विधानसभा अमेठी के लोकसभा क्षेत्र में आता है और जिला रायबरेली लगता है.
- अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा है.
- स्मृति ईरानी के लिए वोट की अपील करने के लिए दिनेश लाल यादव आज सूची गांव पहुंचे.
- निरहुआ की एक झलक पाने के लिए और उनको सुनने के लिए भारी भीड़ वहां पर मौजूद थी.
आजमगढ़ में जीत की चुनौती अखिलेश यादव के लिए है, मेरे लिए नहीं. राहुल गांधी को अमेठी में कई मौके मिले, लेकिन उन्होंने फिर भी वहां का विकास नहीं किया. इस बार स्मृति ईरानी ही यहां से जीत का परचम लहराएंगी.
-दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', भाजपा प्रत्याशी, आजमगढ़