रायबरेली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के ने एक निजी होटल रिमाकॉन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये अपने-अपने विभाग के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सकों को नई तकनीक की जानकारी दी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पिछले पांच सालों से रिमोकॉन कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया जाता है, जो यहां के चिकित्सकों को चिकित्सा क्षेत्र में आ रही नई तकनीकों व बदलावों के विषय में बताते हैं और उनसे उनकी समस्याओं को जानकर उसका निदान भी बताते हैं.
शनिवार को एक होटल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली एम्स, अपोलो, केजीएमयू के अलावा भी कई जगहों के वरिष्ठ चिकित्सकों ने शिरकत की और अपने अनुभवों को साझा किया.
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. हेमन्त सिंह ने बताया कि हम इस कार्यक्रम का पिछले पांच सालों से आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार हमारे यहां 16 चिकित्सकों ने शिरकत की, जो देश के अलग-अलग भागों से आये थे. इन्होंने हम लोगों को चिकित्सा क्षेत्र में आ रही नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी.