रायबरेली : जिले में गुरुवार को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन हुआ. कोरोना काल में जिला सेवा योजना कार्यालय इस रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है, ताकि बेरोजगार युवकों को घर बैठे नौकरी मिल सके.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण सरकारी विभागों ने भी अपनी कार्यशैली में परिवर्तन किया है. तमाम विभागों के आधारभूत संरचना में भी बदलाव देखा जा रहा है. वहीं बेरोजगारों को रोज़गार के अवसर मुहैया कराने का जिम्मा उठाने वाले जिला सेवा योजन कार्यालय में भी बदलाव आया है. ऑनलाइन होने वाले इन रोजगार मेलों में न तो भीड़ ही रहती है और न ही लाइन लगती है. बेरोजगारों को रोजगार के अवसर घर बैठे ही मुहैया कराया जा रहा है.
रायबरेली के जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्र बताते है कि ऑनलाइन माध्यम से गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें 3 कंपनियों ने सहभाग किया. ऑनलाइन माध्यम के जरिए आयोजित होने वाले रोजगार मेले में मेल और मैसेज के जरिए आयोजन के बाबत जानकारी दी जाती है. साथ ही इन्हीं माध्यमों से सेलेक्शन प्रक्रिया पूरी की जाती है. आज के इस मेले में करीब 41 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया.
जुलाई माह में 172 लोगों को मिला रोजगार
वर्तमान समय में कोरोना के कारण ऑनलाइन रोजगार मेले की प्रासंगिकता बताते हुए जिला सेवा योजन अधिकारी दावा करते हैं कि जुलाई माह में 3 रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इन मेलों में कुल 1664 ने अप्लाई किया था, जिनमें से 172 लोगों का सेलेक्शन हुआ है.