रायबरेली: सरकारी स्कूलों में संचालित कोरंटाइन सेंटरों के प्रभारी का जिम्मा स्कूलों के सहायक अध्यापकों को सौंपा गया है. इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया था. पत्र में कहा गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी स्कूलों में कोरंटाइन सेंटर संचालित हैं, उनके देख रेख की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी जाए.
सीडीओ ने बीएसए को दिए निर्देश
पत्र में सीडीओ ने इस संबंध में तत्काल बीएसए को निर्देश देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर, जिले के सरकारी विद्यालयों में चल रहे कोरंटाइन सेंटर में अध्यापक की नियुक्ति, प्रभारी के रूप में करके सूचित करने की बात कही है. इस संबंध में आदेश जारी करके ड्यूटी रोस्टर भी तीन अप्रैल तक साझा करने की बात कही है.