रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने तीन विधानसभाओं में नुक्कड़ सभाएं कीं. सरेनी विधानसभा में सभा को संबोधित करते समय अचानक से उनकी निगाह एक बुजुर्ग महिला पर पड़ी. प्रियंका मंच छोड़कर उस महिला से मिलने पहुंच गईं और उनका और उनके परिवार का हाल चाल पूछा. इस दौरान प्रियंका की सुरक्षा में तैनात कर्मी खासे परेशान नजर आए.
रायबरेली जिले में चौथे चरण में मतदान होना है. अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में नेता जनसभाएं कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में प्रभारी प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची है. उन्होंने बछरांवा और हरचंदपुर में नुक्कड़ सभाएं कर अपने प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगा. इसके बाद सरेनी विधानसभा में सभा को संबोधित कर ऊंचाहार और सदर मेंं जनसभा करेंगी. फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.
जिले की हरचंदपुर विधानसभा के जोहवशरकी गांव में प्रियंका गांधी वाड्रा के पहुचंते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया. जनसभा में महिलाओं का जमावड़ा दिखाई दिया. प्रियंका गांधी ने मौजूद मतदाताओं से प्रत्याशी को जिताने की अपील की. प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा. इसके बाद उनका काफिला अगली सभा के लिए रवाना हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप