रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को रायबरेली के बेला भेला में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान वह भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर जमकर हमलावर हुईं. नाम लिए बगैर ही प्रियंका गांधी ने दावा किया कि 1 साल के भीतर भाजपा प्रत्याशी भाजपा छोड़कर वापस उनकी शरण में आएंगे.
प्रियंका गांधी के जुबानी तीर-
- प्रियंका ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने रायबरेली और अमेठी के कई प्रोजेक्ट को रोकने का काम किया है.
- भाजपा सरकार ने रायबरेली और अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
- किसी भी हालत में भाजपा से समझौता करना संभव नहीं है.
- भाजपा को अपना राजनीतिक शत्रु करार दिया.
- भाजपा प्रत्याशी को सौदेबाज बताते हुए कहा कि जल्द ही उनके पास न तो एमएलसी का पद रहेगा और न ही जिला पंचायत का.