रायबरेली : जिले के गुरुबख्शगंज थाने के हल्का नंबर तीन में तैनात दरोगा कामता प्रसाद का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. दरअसल, कुछ दिन पहले नाबालिग किशोरी से आरोपी युवक शिवम ने छेड़छाड़ की थी. इसी को लेकर आरोपी युवक के रिश्तेदार ने सब इंस्पेक्टर से आरोपी को बचाने की बात कर रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है.
जिले के गुरुबख्शगंज थाने के हल्का नंबर तीन में तैनात दारोगा कामता प्रसाद द्वारा छेड़छाड़ के आरोप में फंसे आरोपी शिवम को बचाने के लिए उसके रिश्तेदार से पचास हजार रुपये घूस की मांग की. मोबाइल पर दरोगा द्वारा रुपये मांगने पर पीड़ित पक्ष ने असमर्थता जताई और पीड़ित के रिश्तेदार ने दरोगा से मिन्नतें की तो दारोगा ने घूस की रकम को आधा कर दिया और मामला 25 हजार रुपये में तय हो गया. दारोगा द्वारा घूस मांगने का ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.
पढ़ें: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में दम तोड़ रही योगी की महत्वाकांक्षी परियोजना
मामला संज्ञान में है क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है. दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. बाकी जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
नित्यानन्द राय, अपर पुलिस अधीक्षक