रायबरेली: जिले के रसूलपुर गुंडा क्षेत्र अंतर्गत 11 साल का बच्चा बुधवार की शाम लापता हो गया था. पुलिस ने गुरुवार को 12 घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के इस कार्य से बच्चे के पिता ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने चौकी इंचार्ज को धन्यवाद दिया और खुशी जताई.
इसे भी पढ़ें- बोर्ड सही करते समय करंट लगने से कपड़ा व्यापारी की मौत
लापता बच्चे के मिलने पर पिता ने जाहिर की खुशी
रसूलपुर गुंडा निवासी सुरेश कुमार का 11 वर्षीय पुत्र शुभम बुधवार की शाम घर से लापता हो गया. कई घंटों तक परिजनों ने बच्चे को ढूंढा, लेकिन नहीं मिला. थक हारकर परिजन अटौरा चौकी पहुंचे और मामले की तहरीर चौकी इंचार्ज को दी. मामले की शिकायत मिलते ही चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ लापता बच्चे की तलाश में जुट गए. बच्चा सुबह कानपुर रायबरेली मार्ग पर साइकिल से आते दिखा. पुलिस ने वादी को बुलाकर उसकी पहचान कराई और बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया. लापता के पिता सुरेश कुमार ने चौकी इंचार्ज को धन्यवाद दिया और खुशी जताई.