रायबरेली: जिले की सरेनी पुलिस ने जिले में अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पकड़ में आए अपराधी लंबे अरसे से असलहों की तस्करी में लगे हुए थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर सरेनी पुलिस ने इन्हें धर दबोचा और इनकी निशानदेही पर असलहे भी बरामद कर लिए हैं.
पकड़ा गया राजकुमार नाम का यह शख्स काफी लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी का धंधा कर रहा था. कुछ साल पहले इसके संबंध रईस से हो गए जिसे इसने अपना पार्टनर बना लिया और रायबरेली ही नहीं, आस-पास के जिलों में भी अपना कारोबार फैला लिया. पुलिस को चकमा देकर ये अपराधी इस अवैध धंधे की आड़ में बड़ी रकम कमा रहे थे. पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली पुलिस ने इन्हें दबोच लिया और इनके पास से तीन तमंचे, कारतूस,दो गाड़ियों समेत पांच हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि राजकुमार शातिर किस्म का अपराधी है. ये लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी के धंधे से जुड़ा है.जिले में ही नही बल्कि आस-पास के जिलों में भी इसने अपना रोजगार फैला रखा था. इसके पकड़ में आने से जिले में अब अवैध असलहों के धंधे पर लगाम लगेगी.