रायबरेलीः जिले के बछरांवा थाना क्षेत्र में रविवार को अचनाक एक पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टी मामले की जांच में कर रही है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बछरांवा थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव में लाइसेंसधारी इश्तेयाक गांव के बाहर पटाखों का निर्माण कर रहे थे. अचानक से वहां पटाखों में विस्फोट हो गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि टीम मौके पर इस बात की जांच कर रही है कि पटाखों के निर्माण के समय लाइसेंसधारी ने सभी मानकों को पूरा किया था या नहीं.
पढ़ेंः UP: पीलीभीत में पटाखा बनाते समय घर में विस्फोट, 3 किशोरियों की मौत
एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद से जिले के उन लोगो की जांच शुरू कर दी गई है, जो लाइसेंस व बगैर लाइसेंस के पटाखों का निर्माण करते हैं. जिनके लाइसेंस बने हुए हैं वो कब तक वैलिड हैं ये जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः मेरठ की पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत कई घायल