रायबरेलीः लालगंज में स्थापित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) में पीएम के 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश के बाद से ही पूर्ण बंदी के निर्देश जारी किए जा चुके है. कारखाने के प्रभारी और महाप्रबंधक वी.एम. श्रीवास्तव द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 14 अप्रैल 2020 तक फैक्ट्री परिसर के अलावा कार्यालय परिसर को भी बंद किया गया है. इस दौरान रेल डिब्बों के उत्पादन में पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.
महाप्रबंधक ने लोगों से की अपील
महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एमसीएफ से जुड़े सभी लोगों से अपील की गई है कि सभी कर्मचारी एवं उनके परिवार अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलें. यह भी कहा गया है कि आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना भीड़-भाड़ से दूर स्थित है परन्तु जरा भी लापरवाही और ढील बरतने पर कोई भी विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है और कोरोना संक्रमण फैल सकता है.
महाप्रबंधक द्वारा सभी से संकट के इस दौर में उत्साह और उम्मीद कायम रखने एवं एक दूसरे की परस्पर मदद तथा रक्षा करने की बात कही गयी है और आरेडिका में इस समस्या से निपटने के लिए कारगर कदम उठाने के भी दावे किए गए हैं.
होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध
साथ ही स्थानीय प्रशासन की तर्ज पर आरेडिका स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भी होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ एकत्रित होने से बचा जा सके. आरेडिका परिसर में ही 24X7 मेडिकल इमरजेंसी कन्ट्रोल रूम तथा उप महाप्रबंधक की निगरानी में कोविड-19 समन्वय कन्ट्रोल रूम की स्थापना करने का भी दावा किया गया है.