रायबरेली: सोनिया गांधी पर अदिति सिंह के कमेंट से राजनीति ही नहीं परिवार में भी घमासान छिड़ गया है. अदिति के चचरे भाई और दिवंगत पूर्व सांसद अशोक सिंह के पुत्र मनीष सिंह ने मंगलवार को विधायक अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेस अध्यक्ष पर अदिति सिंह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. मनीष सिंह ने अदिति सिंह को बिना कांग्रेस के चुनाव जीतने की खुली चुनौती दे डाली. मनीष सिंह ने फेसबुक पोस्ट करते हुए इस पूरे मसले पर अपनी बात रखी है और खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही करार दिया है.
प्रियंका की बैठक में शामिल रहे थे मनीष.
बीते सप्ताह दिल्ली में प्रियंका की बैठक में शामिल रहे मनीष
मनीष सिंह ने ETV भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अदिति सिंह का बयान निंदनीय है. यही कारण है कि उन्होंने अपनी बात रखी है. बता दें कि मनीष सिंह बीते सप्ताह दिल्ली में प्रियंका गांधी द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई अहम बैठक का भी हिस्सा रहे थे. उस बैठक में प्रियंका द्वारा रायबरेली के पंचायत चुनाव पर पार्टी की रणनीति पर मंथन हुआ था. जिले के चुनिंदा कांग्रेसी ही इस बैठक में शामिल हुए थे.
मनीष सिंह ने किया है फेसबुक पोस्ट
मनीष सिंह का फेसबुक पोस्ट. सोनिया पर अदिति के कमेंट से कांग्रेसियों में है उबालदरअसल, पंचायत चुनाव से ठीक पहले रायबरेली में राजनीतिक घमासान रविवार को अचानक से उस समय छिड़ गया जब एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अदिति सिंह ने सोनिया गांधी पर लंबे समय से संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखने पर सवाल खड़े किए थे. सोनिया पर अदिति के कमेंट से जिलेभर के कांग्रेसियों में गुस्सा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी अदिति सिंह पर पलटवार किया था. मंगलवार को मनीष सिंह भी पार्टी की तरफ से मैदान में कूद पड़े. स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी की रायबरेली से दूरी को राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए मनीष ने अदिति पर संवेदनहीन होने का भी आरोप मढ़ा. पूरे मामले में अदिति के बयान की निंदा करने के साथ ही मनीष सिंह ने खुद को कांग्रेस का सच्चा सिपाही करार दिया है.2019 लोकसभा चुनाव के बाद ही बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे मनीष सिंह गौरतलब है कि अदिति सिंह के कांग्रेस से बगावती सुर दिखने के बाद प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अक्टूबर 2019 में ही मनीष सिंह बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. रायबरेली के हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके मनीष सिंह को कांग्रेस अदिति के सामने खड़ा करती नजर आ रही है. मनीष सिंह भाजपा के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता रहे अशोक सिंह के पुत्र हैं.