रायबरेली: कोरोना से बचाव को लेकर घोषित किए देशव्यापी लॉकडाउन के बीसवें दिन जिले की ज्यादातर बैंक शाखाओं में भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के साथ ही लॉकडाउन के पालन संबंधी स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे ज्यादातर दावों की पोल खोल दिया. घरों से निकलने की मनाही के बावजूद बैंक शाखाओं के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली. खास बात यह रही कि इन कतारों में हर वर्ग और उम्र के लोग खड़े नजर आए. ज्यादातर बैंक शाखाओं में धन निकासी के लिए महिलाओं की भी अच्छी तादात देखने को मिली.
शहर के सुपर मार्केट स्थित यूनियन बैंक की शाखा के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई समेत ज्यादातर बैंकों में लोगों की भारी संख्या में आमद दिखी. 70 वर्षीय वृद्ध महिला भी बड़ौदा ग्रामीण बैंक के जिला परिषद शाखा धन निकासी के लिए पहुंची थी. तगड़ी धूप में लंबी लाइन लगी होने के कारण ज्यादा देर खड़ी न हो सकी और पास ही छाया देखकर बैठ गई.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: लोगों को बांटे जा रहे नि:शुल्क मास्क, ग्रामीण क्षेत्रों में है खासा जोर
वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक के जिला परिषद शाखा प्रभारी अनिल कुमार सहजवानी कहते हैं कि उनकी शाखा में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनका कड़ाई से पालन भी हो रहा है. साथ ही बीसी सेंटर में भी इसको पालन किए जाने पर जोर दिया जा रहा है. ज्यादातर महिलाएं जनधन खाता धारक ही धन निकासी के लिए शाखा का रुख कर रही है.