रायबरेली: जिले के अग्रणी बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) व निजी संस्थान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कुछ अलग करने का मन बनाया है. उन्होंने जरुरतमंदों को इस जानलेवा बीमारी से मुक्त रखने के लिए लॉकडाउन के दौरान नि:शुल्क मास्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है.
रविवार को शहर में बैटरी चलित रिक्शा के जरिये मास्क वितरण कर रहे निजी संस्थान से जुड़े शिवचंद्र विश्वकर्मा कहते है कि जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की गुरबक्सगंज शाखा व राजे सिविल सोसायटी के संयुक्त प्रयास से इस घातक बीमारी से आम जनमानस को बचाएं रखने के लिए 1 लाख मास्क बांटे जा रहे है.
उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर ग्रामीण इलाकों में मास्क का वितरण किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोविड-19 के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. इस पूरे अभियान के लिए मास्क बनाने का काम विशेषज्ञों की निगरानी में महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए हो रहा है.
रायबरेली: कोरोना ने रेल डिब्बों के निर्माण पर लगाई ब्रेक, दो हजार कोच बनाने के लक्ष्य पर संकट