ETV Bharat / state

सस्ते सामान का लालच देकर ले उड़ा डेढ़ करोड़, पुलिस छान रही खाक

रायबरेली में गोल्डन ट्रेडर्स ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस में लोगों से घरेलू सस्ते सामान दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर पैसा जमा करके 15 दिनों में सामान देने का समय लिया जाता था. अचानक आज दोपहर को वह कंपनी लोगों का करीब 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई.

फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : बड़ी कंपनियों की तरह ऑनलाइन बुकिंग कर सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर 15 दिनों में लगभग 1.50 करोड़ रुपये का चूना लगाकर एक कंपनी फरार हो गई. मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली इलाके के चम्पा देवी मंदिर के पास स्थिति अली मिया कॉलोनी का है. यहां पर गोल्डन ट्रेडर्स ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस में लोगों से घरेलू सस्ते सामान दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर पैसा जमा करके 15 दिनों में सामान देने का समय लिया जाता था. अचानक आज दोपहर को वह कंपनी लोगों का करीब 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई.

जानकारी देता पीड़ित.

वहीं जब 15 दिन बाद ग्राहक उनके पास सामान लेने गए तो उन्हें पता चला कि कंपनी उनके पैसै लेकर फरार हो गई है. गुस्से और हताशा में सभी ग्राहकों ने वहीं पर जाम लगा दिया. मौके पर हालात संभालने के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

undefined

वहीं पीड़ित ग्राहक बताते हैं कि हम लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के बारे बताया गया था, जिसमें बाजार की दुकानों से सस्ता सामान देने की बात की गई थी. इसी सस्ते सामान के चलते हम लोगों ने कुछ पैसा जमा कर दिया था, बाकि 15 दिनों के बाद सामान मिलने पर देना था, लेकिन कंपनी फ्रॉड निकली और भाग गई.

रायबरेली : बड़ी कंपनियों की तरह ऑनलाइन बुकिंग कर सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर 15 दिनों में लगभग 1.50 करोड़ रुपये का चूना लगाकर एक कंपनी फरार हो गई. मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली इलाके के चम्पा देवी मंदिर के पास स्थिति अली मिया कॉलोनी का है. यहां पर गोल्डन ट्रेडर्स ऑनलाइन कंपनी के ऑफिस में लोगों से घरेलू सस्ते सामान दिलवाने के नाम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर पैसा जमा करके 15 दिनों में सामान देने का समय लिया जाता था. अचानक आज दोपहर को वह कंपनी लोगों का करीब 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई.

जानकारी देता पीड़ित.

वहीं जब 15 दिन बाद ग्राहक उनके पास सामान लेने गए तो उन्हें पता चला कि कंपनी उनके पैसै लेकर फरार हो गई है. गुस्से और हताशा में सभी ग्राहकों ने वहीं पर जाम लगा दिया. मौके पर हालात संभालने के लिए पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

undefined

वहीं पीड़ित ग्राहक बताते हैं कि हम लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग के बारे बताया गया था, जिसमें बाजार की दुकानों से सस्ता सामान देने की बात की गई थी. इसी सस्ते सामान के चलते हम लोगों ने कुछ पैसा जमा कर दिया था, बाकि 15 दिनों के बाद सामान मिलने पर देना था, लेकिन कंपनी फ्रॉड निकली और भाग गई.

सस्ते सामान का लालच देकर गरीबो का करोड़ो रूपये लेकर कम्पनी फरार,पुलिस मौन

रायबरेली-

बड़ी कंपनियों की तरह आन लाइन बुकिंग कर गरीबो को सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर 15 दिनों में लगभग 1.50 करोड़ रुपये का चूना लगाकर एक कंपनी फरार हो गई। मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली इलाके के चम्पा देवी मंदिर के पास स्थिति अली मिया कालोनी का है ।जहाँ पर गोल्डन ट्रेडर्स आन लाइन कंपनी के   ऑफिस में लोगो से घरेलू सस्ते समान दिलवाने के नाम पर आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर पैसा जमा करके 15 दिनों में समान देने का समय लिया जाता था लेकिन अचानक आज दोपहर को वह कंपनी लोगो का करीब 1.50 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई पता चलने पर जनता ने सड़क पर जाम लगा दिया मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है ।मामले की जांच करने में लगा है ।

वी/ओ -वही कंपनी से परेशान लोगो की माने तो हम लोगो को ऑन लाइन शापिंग के बारे बताया गया था जिसमे बाजार की दुकानों से सस्ता माल सामान दिया जाएगा ।इसी सस्ते समान के चलते हम लोगो ने कुछ पैसा जमा कर दिया था बाकि 15 दिनों के बाद सामान मिलने पर देना था लेकिन कंपनी फ्राड निकली और भाग गई । 

बाईट-बउआ (पीड़ित)

वही मौके पर पहुचे सीओ सिटी से पूरे मामले में बात करने की कोशिश की गई तो वो मीडिया के सवालों से बचते हुए वंहा से चलते बने।

  हद तो इस बात की है पुलिस की नाक के नीचे इतना बड़ा खेल होता रहा और उसे भनक तक नही लगी।अगर इसी कार्यशैली पर जिला पुलिस काम करती रही तो इससे बड़ा भी कोई मामला हो सकता है और पुलिस मामले पर चुप्पी साध कर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेगी।

प्रभाकर त्रिपाठी
रायबरेली
9984524647
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.