ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

रायबरेली में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक्स को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी.

four died when scorpio hits two bike in raebareli
four died when scorpio hits two bike in raebareli
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:59 PM IST

रायबरेली: तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी यातायात के नियमों का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. रायबरेली में बुधवार की दोपहर लालगंज-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, लेकिन इस दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया था और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. फतेहपुर जनपद के असनी क्षेत्र निवासी दिनेश, सीतादेवी, सुबराती और नीलम अपने घर से रायबरेली के लालगंज तहसील के गौरा रुपई गांव में अपने रिश्तेदार के यंहा गए थे. बुधवार दोपहर वो चारों दो बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे.

जैसे ही वो लालगंज-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेंगासो के पास पहुंचे. सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी दोनों बाइक में टक्कर मार दी. इनमें से दिनेश, नीलम और सुबराती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सीतादेवी को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया. लेकिन वहां सीता देवी ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी.


ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू


सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया कि लालगंज के सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी थी. चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को ही मृत घोषित कर दिया. स्कॉर्पियो के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

रायबरेली: तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हो रहे हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी यातायात के नियमों का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. रायबरेली में बुधवार की दोपहर लालगंज-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं एक घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, लेकिन इस दौरान उसकी भी मौत हो गयी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया था और गाड़ी को कब्जे में ले लिया. फतेहपुर जनपद के असनी क्षेत्र निवासी दिनेश, सीतादेवी, सुबराती और नीलम अपने घर से रायबरेली के लालगंज तहसील के गौरा रुपई गांव में अपने रिश्तेदार के यंहा गए थे. बुधवार दोपहर वो चारों दो बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे.

जैसे ही वो लालगंज-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेंगासो के पास पहुंचे. सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी दोनों बाइक में टक्कर मार दी. इनमें से दिनेश, नीलम और सुबराती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सीतादेवी को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया. लेकिन वहां सीता देवी ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गयी.


ये भी पढ़ें- सभी पार्टियों की होगी हार, इस बार यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार: अजय कुमार लल्लू


सीओ सिटी महिपाल पाठक ने बताया कि लालगंज के सरेनी थाना क्षेत्र के गेंगासो में सड़क हादसे में स्कॉर्पियो ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी थी. चारों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को ही मृत घोषित कर दिया. स्कॉर्पियो के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.