रायबरेली: जिले के जैतुपुर मार्ग पर कांजी हाउस संचालित है, जिसमें आवारा जानवरों को रखा गया है. लेकिन यहां शनिवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. नगर पालिका कर्मियों की लापरवाही से यहां पर गोबर के एक ढेर में आग लग गई, लेकिन यहां तैनात कर्मियों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
कांजी हाउस में हैं लगभग 40 जानवर
कांजी हाउस में करीब 40 जानवरों को रखा गया है. इनके खाने-पीने की जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंपी गई है. नगर पालिका कर्मी सुनील कुमार सोनकर यहां के इंचार्ज हैं. वे अपने कर्मियों के साथ यहां के जानवरों की देखभाल करते हैं. लेकिन यहां पर लापरवाही भी बहुत है. कर्मियों ने जानवरों के गोबर को कांजी हाउस के पास ही जमा कर रखा है. गोबर का ये ढेर पिछले कुछ दिनों से सुलग रहा था, रविवार को इसमें आग लग गई.
इसे भी पढ़ें : बेजुबानों की मसीहा बनीं वाराणसी की सोनम
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सभासद ब्रजेश कुमार पांडेय को दी. ब्रजेश पांडेय ने फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अन्यथा कई जानवर आग की चपेट में आ जाते. वहीं पशु चिकित्सक विजय शंकर गौतम ने घटना की सारी जिम्मेदारी नगर पालिका के ऊपर डाल दी.