रायबरेली: कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली सीट पर चुनाव को लेकर सतर्कता बरतने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने के बाद से सभी कार्रवाई किेए जाने की बात कही.
रायबरेली के एडीएम राम अभिलाष ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में चुनाव आचार संहिता को लागू किए जाने के बाद से ही आयोग की मंशा के अनुरुप कार्य किए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किए जाने का दावा भी किया है.
लाइसेंसी असलहों के जमा कराने को लेकर उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कार्रवाई शुरु कर दी गई. उच्च स्तरीय समिति बनाकर इस विषय मे निर्णय लिया जा रहा है कि किन लोगों को इस प्रक्रिया से अवमुक्त रखा जाए.