ETV Bharat / state

सोनिया के जन्मदिन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का आगामी 9 दिसंबर को जन्मदिन है. ऐसे में उनके जन्मदिन से पहले रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग प्रकार से उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:36 AM IST

रायबरेली: यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर अभी से कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय पदाधिकारी तक सभी जोरदार तरीके से रायबरेली में सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर रणनीति बनाते दिख रहे हैं. बता दें कि 09 दिसंबर को सोनिया गांधी का 74वां जन्मदिन है.

दरअसल, सोनिया गांधी लंबे अरसे से रायबरेली से सांसद चुनी जाती रही हैं. 2019 लोकसभा चुनावों में 5वीं बार लगातार उन्होंने रायबरेली से जीत दर्ज की है. यही कारण है कि यहां पर पार्टी संगठन से लेकर आम जनता के बीच भी उनकी भारी लोकप्रियता है. इसी को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई आयोजनों की रुपरेखा तय की है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर कई आयोजन किए जाने की तैयारी है. विशेष तौर पर गरीबों से जुड़े कई कार्यक्रमों को साकार रुप दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंदों को भोजन कराने से लेकर कंबल वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना तय हो गया है.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम और अस्पतालों में भी फल व भोजन वितरण करेंगे. सभी कांग्रेसी एक जुट होकर सोनिया गांधी का जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता हर लिहाज से सोनिया गांधी के जन्मदिन के आयोजन को अभूतपूर्व करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

रायबरेली: यूपीए चेयरपर्सन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर अभी से कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय पदाधिकारी तक सभी जोरदार तरीके से रायबरेली में सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर रणनीति बनाते दिख रहे हैं. बता दें कि 09 दिसंबर को सोनिया गांधी का 74वां जन्मदिन है.

दरअसल, सोनिया गांधी लंबे अरसे से रायबरेली से सांसद चुनी जाती रही हैं. 2019 लोकसभा चुनावों में 5वीं बार लगातार उन्होंने रायबरेली से जीत दर्ज की है. यही कारण है कि यहां पर पार्टी संगठन से लेकर आम जनता के बीच भी उनकी भारी लोकप्रियता है. इसी को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई आयोजनों की रुपरेखा तय की है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर कई आयोजन किए जाने की तैयारी है. विशेष तौर पर गरीबों से जुड़े कई कार्यक्रमों को साकार रुप दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जरुरतमंदों को भोजन कराने से लेकर कंबल वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना तय हो गया है.

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम और अस्पतालों में भी फल व भोजन वितरण करेंगे. सभी कांग्रेसी एक जुट होकर सोनिया गांधी का जन्मदिन 'सेवा दिवस' के रूप में मनाएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता हर लिहाज से सोनिया गांधी के जन्मदिन के आयोजन को अभूतपूर्व करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.