रायबरेली : बेरोजगारों को सही राह दिखाने के लिए जिला सेवा योजना कार्यालय में करिअर क्लीनिक का शुभारम्भ किया गया. इसमें युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार नौकरी की पूरी जानकारी दी जाएगी.
शहर के मनिका टाकीज के पास बने जिला सेवा योजना कार्यालय बेरोजगार युवाओं को उनकी पसंदीदा नौकरी की जानकारी देने के लिए करिअर क्लीनिक बनाई गई है. यहां पर वह अपनी पसंद की नौकरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसका शुभारम्भ जिला सेवा योजना अधिकारी देवेंद्र सिंह ने किया है. उनका कहना है कि नौकरी तो पेट भरने के लिए सभी करते हैं, लेकिन अपनी पसंद की नौकरी मिल जाये तो जीने का मजा ही अलग है. यहां पर जो बेरोजगार आते हैं वह मजबूरी में कोई भी नौकरी कर लेते है, लेकिन अब वह अपनी मन की नौकरी के बारे में जान पाएंगे और हासिल भी कर पाएंगे.