रायबरेलीः जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के सहजौरा के पास रविवार को दो बाइकों की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई. वही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. आस पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. सूचना पर पुलिस ने तीनों को सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचाया. यहां चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के शिवलहा गांव निवासी रमेश बाइक से किसी काम से घर से निकला था. जब वह सहजौरा के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे गदागंज के बरारा बुजुर्ग निवासी संदीप व शिवम की बाइक से टक्कर हो गई. हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को दी. पुलिस ने तीनों युवकों को ईलाज के लिए सीएचसी जतुआ टप्पा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने रमेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, संदीप व शिवम की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें-रायबरेली में सड़क हादसे में 2 की मौत
वही दुर्घटना में घायल हुए संदीप की जेब से एक युवक द्वारा असलहा निकलता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया. साथ ही युवकों से पूछताछ कर घायल संदीप की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व जेवरात बरामद हुए. वहीं, गुरुबख्शगंज पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों सीएचसी पर रोने-बिलखने लगे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.