ETV Bharat / state

सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले के घर पर हमला - former law minister somnath bharti

रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक के घर पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही फेंकी थी.

हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक
हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:48 PM IST

रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची गांव में शनिवार रात हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक जितेंद्र सिंह के घर पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. साथ ही घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक भी गिरा दी और तोड़-फोड़ की. मामले की सूचना पर संयोजक जब घर पहुंचे, तब तक अराजक तत्व वहां से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जितेंद्र सिंह ने सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही फेंकी थी.

हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक के घर पर हमला.

कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अमेठी और रायबरेली के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के कार्य पर बयानबाजी की थी. इसी बात से नाराज होकर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने सोमनाथ भारती के चेहरे पर काली स्याही फेंक दी थी. जितेंद्र सिंह का निवास सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची गांव में है. शनिवार रात जब वह अपने चालक को खाना खिलाने के लिए सलोन गए थे, उसी दौरान छह अराजक तत्वों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. गाली-गलौज के साथ ही घर पर ईंटे भी फेंकी. यही नहीं, अहाते में खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

जब पीड़ित की पत्नी ने जितेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी, तो वह घर की ओर आए. तब तक अराजक तत्व भाग गए थे. उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को दी. सलोन सीओ राम किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के लिए चौकी इंचार्ज को भेजा गया है.

रायबरेली: जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची गांव में शनिवार रात हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक जितेंद्र सिंह के घर पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. साथ ही घर के बाहर खड़ी उनकी बाइक भी गिरा दी और तोड़-फोड़ की. मामले की सूचना पर संयोजक जब घर पहुंचे, तब तक अराजक तत्व वहां से फरार हो गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जितेंद्र सिंह ने सोमनाथ भारती के चेहरे पर स्याही फेंकी थी.

हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक के घर पर हमला.

कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के विधायक व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती अमेठी और रायबरेली के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के कार्य पर बयानबाजी की थी. इसी बात से नाराज होकर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने सोमनाथ भारती के चेहरे पर काली स्याही फेंक दी थी. जितेंद्र सिंह का निवास सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची गांव में है. शनिवार रात जब वह अपने चालक को खाना खिलाने के लिए सलोन गए थे, उसी दौरान छह अराजक तत्वों ने उनके घर पर हमला बोल दिया. गाली-गलौज के साथ ही घर पर ईंटे भी फेंकी. यही नहीं, अहाते में खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

जब पीड़ित की पत्नी ने जितेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी, तो वह घर की ओर आए. तब तक अराजक तत्व भाग गए थे. उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को दी. सलोन सीओ राम किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच के लिए चौकी इंचार्ज को भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.