रायबरेली: गुरुवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ. जिले की ऐश्वर्या सिन्हा ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले संजय सिन्हा ने बेटी की कामयाबी पर खुशी जताई. पिता संजय सिन्हा ने आर्थिक परेशानियों से दो-चार होते हुए भी बेटी की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी.
टॉपर ऐश्वर्या के पिता शहर के तिलक नगर मोहल्ले में पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहते हैं. घर से कुछ ही दूरी पर एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके. गुरुवार को जैसे ही उनको मालूम चला कि उनकी बेटी ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है, वह फूले नहीं समाए.
ईटीवी भारत से उन्होंने बताया कि आज वह बहुत खुश हैं. आर्थिक दृष्टि से किसी भी तरह की परेशानी बेटी की पढ़ाई में बाधा बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता बेटी की पढ़ाई को दी. इसके बाद ही किसी दूसरे कार्य को देखा.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी फोन पर उन्हें बधाई दी है. बेटी की आगे पढ़ाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहती है और आईएएस बनना चाहती है. उसके हर सपने को पूरा करने का वह भरपूर प्रयास करेंगे.