रायबरेली: सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह 21 नवंबर को पंजाब के विधायक अंगद सैनी के साथ राजधानी दिल्ली में परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगी. शादी की तैयारी को लेकर सोमवार 18 नवंबर की सुबह अदिति सिंह दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
अदिति सिंह के लिए साल 2019 उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, जहां पहले उनके ऊपर कथित तौर से जानलेवा हमला होने की बात सामने आई थी वहीं 20 अगस्त को अदिति के पिता और रायबरेली के पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का निधन हो गया था. खास बात यह रही कि इसी बीच अदिति का बीजेपी की तरफ भी झुकाव देखने को मिला था.
पहले कश्मीर से धारा 370 हटाने पर अदिति ने मोदी सरकार की खुलकर प्रशंसा की थी. बाद में 02 अक्टूबर को विधान सभा सत्र में पार्टी व्हिपके खिलाफ जाकर विधानसभा सत्र में भाग लिया था. इसके अलावा कई ऐसे मौके भी आएं जब अदिति का सीएम योगी से मिलना भी पार्टी नेताओं को अखरा.
इसे भी पढ़ें- किचन से कैबिनेट तक कैसे पहुंचीं CO को धमकाने वाली मंत्री स्वाति सिंह
कांग्रेस के दो अलग-अलग प्रदेशों के विधायकों का दिल्ली में शादी करना कई मायनों से दिल्ली के पॉलिटिकल जोन में गर्माहट पैदा कर सकता है. दरअसल रायबरेली की विधायक अदिति सिंह जहां पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव है, वहीं उनके होने वाले पति खुद भी पंजाब से कांग्रेस विधायक चुने गए हैं. दोनों ही पहली बार 2017 मे अपने-अपने राज्य के विधानसभा सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे.
शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में जहां कांग्रेस हाई कमान और पंजाब के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री शामिल होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी शादी में शामिल होने का आमंत्रण दिए जाने की खबरें हैं.