रायबरेली: जनपद में शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिला. 36 नए पॉजिटिव केस आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. सभी को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इन नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 768 हो गई है. फिलहाल रायबरेली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 289 है.
जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 768 हो गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से अछूती नहीं रही कामकाजी महिलाओं की जिंदगी
जानकारी के मुताबिक बावन बुजुर्ग बल्ला के जवाहर नवोदय विद्यालय से आएदिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां अब तक कोरोना के 7 मामले पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी नए संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
इसके साथ ही 12 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं जनपद में कोरोना से अब तक 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 है. जिले में 100 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाने गए हैं.