ETV Bharat / state

रायबरेली: कोरोना ने लगाई बिजली प्रोडक्शन पर लगाम, एनटीपीसी ऊंचाहार की 3 यूनिट रिजर्व शटडाउन

रायबरेली जिले में कोरोना वायरस के चलते ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट की कुल 6 में 3 यूनिट को रिजर्व शटडाउन कर दिया गया है. फिलहाल 3 यूनिट से ही पॉवर जनरेशन के कार्य को गति दी जा रही है.

etv bharat
एनटीपीसी ऊंचाहार की 3 यूनिट रिजर्व शटडाउन.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कोरोना से बचाव को लेकर ऐहतियातन कई उद्योगों और निर्माण सरकार द्वारा बंदी रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. वहीं 'एसेंशियल सर्विसेज' के नाम पर कुछ संस्थानों में काम काज भले ही चालू रखा गया हो पर उसे भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है.

एनटीपीसी की 6 में 3 यूनिट को किया गया रिजर्व शटडाउन
रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी का प्लांट उत्तर भारत के प्रमुख विद्युत आपूर्ति के उत्पादन मुख्य केंद्र है. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन को भी यहीं से बिजली की आपूर्ति की जाती है. पर देश में लॉकडाउन होने के कारण विद्युत की खपत में भारी कमी आई है, जिसका फलस्वरुप इस प्लांट की कुल 6 में 3 यूनिट को रिजर्व शटडाउन कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन के लिए कुल 6 यूनिट स्थापित है. इनमें से पांच यूनिट 210 MW की है वहीं 6वी यूनिट 500 MW की है. पहली, दूसरी और चौथी यूनिट से विद्युत उत्पादन फिलहाल ठप है. बाकी 3 यूनिट से ही पॉवर जनरेशन के कार्य को गति दी जा रही
है.

कोरोना को लेकर बरती जा रही है विशेष सतर्कता
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के एस. राजीव के अनुसार फिलहाल प्लांट में सभी गैर जरुरी कार्यों पर 14 अप्रैल तक विराम लगाया गया है. साथ ही आम दिनों के मेंटेनेंस के कामों पर भी रोक है, हालांकि जो यूनिट के संचालन से जुड़े आवश्यक कार्यों को जरुर पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा प्लांट के गेस्ट हाउस में फिलहाल किसी भी तरह के बाहरी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

रायबरेली: कोरोना से बचाव को लेकर ऐहतियातन कई उद्योगों और निर्माण सरकार द्वारा बंदी रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. वहीं 'एसेंशियल सर्विसेज' के नाम पर कुछ संस्थानों में काम काज भले ही चालू रखा गया हो पर उसे भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है.

एनटीपीसी की 6 में 3 यूनिट को किया गया रिजर्व शटडाउन
रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी का प्लांट उत्तर भारत के प्रमुख विद्युत आपूर्ति के उत्पादन मुख्य केंद्र है. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन को भी यहीं से बिजली की आपूर्ति की जाती है. पर देश में लॉकडाउन होने के कारण विद्युत की खपत में भारी कमी आई है, जिसका फलस्वरुप इस प्लांट की कुल 6 में 3 यूनिट को रिजर्व शटडाउन कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में विद्युत उत्पादन के लिए कुल 6 यूनिट स्थापित है. इनमें से पांच यूनिट 210 MW की है वहीं 6वी यूनिट 500 MW की है. पहली, दूसरी और चौथी यूनिट से विद्युत उत्पादन फिलहाल ठप है. बाकी 3 यूनिट से ही पॉवर जनरेशन के कार्य को गति दी जा रही
है.

कोरोना को लेकर बरती जा रही है विशेष सतर्कता
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के एस. राजीव के अनुसार फिलहाल प्लांट में सभी गैर जरुरी कार्यों पर 14 अप्रैल तक विराम लगाया गया है. साथ ही आम दिनों के मेंटेनेंस के कामों पर भी रोक है, हालांकि जो यूनिट के संचालन से जुड़े आवश्यक कार्यों को जरुर पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा प्लांट के गेस्ट हाउस में फिलहाल किसी भी तरह के बाहरी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.