प्रयागराज: जिले के थाना कीडंगज इलाके में नकली नोट लेकर टहल रहे एक युवक को दबिश देकर एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पांच-पांच सौ रुपये के 200 नकली नोट बरामद हुए हैं. युवक ने बताया कि वह ये नोट पश्चिम बंगाल से लेकर आया था.
जानें पूरा मामला
एसटीएफ ने नकली नोट लेकर टहलने वाले युवक को कीडगंज थाने ले जाकर पूछताछ की. आरोपी रूपेश ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से काम बंद हो गया था, खाने को लाले पड़ गए थे. इस दौरान गलत संगत में पड़कर वह नकली नोट सप्लाई करने वाले नेटवर्क के जाल में फंस गया. उसने बताया कि वह ये नोट पश्चिम बंगाल के मालदा से दीपक मंडल से लाया था. इसके बाद वह खुद भी नकली नोट खपाने की जुगत में लग गया.
क्षेत्राधिकारी एसटीएफ नवेन्दु कुमार का कहना है कि रूपेश ने बताया कि उसने मालदा पश्चिम बंगाल से नकली नोट लिए थे. रूपेश के खिलाफ कीडगंज थाने में मुकदमा लिखकर छानबीन की जा रही है.
इस संबंध में प्रयागराज के एसएसपी सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज इकाई के लोकल स्टेप में रूपेश नामक युवक को 1 लाख नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पूछताछ जारी है. आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है .