प्रयागराज: सोमवार को जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए एक विवाह संपन्न हुआ. कालिंदीपुरम इलाके में हुई इस शादी में प्रशासन से मिली अनुमति के मुताबिक महज 12 लोग ही शामिल हुए. इसके साथ ही शादी के समय उपस्थित सभी सदस्य मास्क पहने नजर आए. शादी में दूल्हा और दुल्हन ने भी मास्क पहनकर सात फेरे लिए.
रिश्तेदारों ने देखी ऑनलाइन शादी
जिले के कालिंदीपुरम इलाके में किराये के मकान में रहने वाले बस्ती जिले के अशोक कुमार ने देवरिया की रहने वाली राजलक्ष्मी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. इस दौरान दोनों परिवारों के महज 8 लोग, एक मकान मालिक और एक पंडित मौजूद रहे. वहीं दोनों पक्षों के रिश्तेदारों ने ऑनलाइन शादी देखी.
बिना बैंड बाजा के हुई अनोखी शादी
लॉकडाउन में हुई इस शादी में न बैंडबाजा था, न ही बारात. दूल्हा अशोक कुमार का कहना है कि उनकी शादी पहले से इसी तिथि पर तय थी. लॉकडाउन कब तक चलेगा, कब तक धूमधाम से शादी समारोह के आयोजन पर पाबंदी रहेगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है. इसी वजह से जिला प्रशासन से मिली अनुमति के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी की रस्मों को पूरा किया गया.