प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वीसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव वीडियो में डांस करते नजर आ रही है. वाइस चांसलर छात्रों को पुरस्कृत करने के बाद उनके साथ मंच पर जमकर थिरकते दिखी.
इस दौरान मंच पर मौजूद छात्र वाइस चांसलर के साथ डांस करते हुए काफी उत्साहित दिख रहे थे. मंगलवार को यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में कौन बनेगा उद्यमी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम बांबे स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से करवाया गया था.
यह भी पढ़ें : 19 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की वीसी का डांस वीडियो वायरल: कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की विजेता टीम को पुरस्कृत करने के लिए वीसी प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव मंच पर पहुंची थी. जहां छात्रों ने वीसी से उनके साथ डांस करने को कहा था. उसके बाद कुछ पलों के लिए वीसी ने डांस करके छात्रों का हौसला बढ़ाया. मंच पर वीसी को थिरकता देख वहां मौजूद लोग भी झूमने लगे.
वीसी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं, कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राएं वीसी के इस कदम से काफी उत्साहित थे. छत्रों का कहना है कि वीसी ने उनके कहने पर डांस करके सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप