प्रयागराज: दुष्कर्म की घटना आए दिन हमारे सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला हमारे सामने जिले से आया जहां पर असलहे के दम पर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़ित को अब आरोपी की तरफ से जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
दुष्कर्म करने के बाद दे रहे जान से मारने की धमकी
- मामला बारा थाना क्षेत्र के कूडी गांव की है
- जिले में एक युवक ने महिला के घर में घुसकर असलहे के दम पर उसके साथ दुराचार किया.
- दुराचार करने के बाद युवक अब पीड़ित महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है.
- पीड़ित महिला ने बताया कि दोषी के विरुद्ध बारा थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया.
- बारा के प्रभारी निरीक्षक ने अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई सुनिश्चित की.
- पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है.
- युवक आए दिन पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है और मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा.
- पीड़िता ने बताया कि जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने न्यायलय की शरण ली.
- न्यायालय के आदेश पर उक्त दोषी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश होने के बाद ही बारा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र में नाबालिग छात्रा से एक साल से हो रहा था यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार