प्रयागराज : UP Assembly Election 2022 : प्रयागराज में युवाओं को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से 'यवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से सीधे संवाद किया.
संगम नगरी प्रयागराज में भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से जिले में प्रोफेशनल युवाओं को एक छत के नीचे इकट्ठा किया गया था. कार्यक्रम में मेडिकल, इंजीनियर और वकालत की पढ़ाई करने वाले युवाओं के साथ ही मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले युवा भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस विपिन रावत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर
14 जिलों में होगा 'युवोत्थान कार्यक्रम'
प्रयागराज में 'युवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने बताया कि 14 जिलों में 'युवोत्थान कार्यक्रम' का आयोजन होगा. संगम नगरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे कानून मंत्री ने युवाओं से भाजपा के साथ जुड़कर देश की तरक्की के लिए काम करने की अपील की. उन्होंने प्रोफेशनल युवाओं को बताया कि उनकी मेहनत और प्रयासों से ही देश उन्नति की राह पर आगे बढ़ेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप