प्रयागराज/कौशाम्बी : अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव को प्रयागराज की गैंगस्टर कोर्ट में सोमवार को पेशी के लिए लाया गया. शनिवार को बरेली जेल से लेकर निकली पुलिस टीम रात में कौशाम्बी में रुक गई थी, जहां से माफिया डॉन को लेकर दोपहर दो बजे पुलिस टीम जनपद न्यायालय परिसर पहुंची.
पेशी के बाद वापस बरेली जेल लेकर गई पुलिस : डॉन बबलू श्रीवास्तव को पेशी के बाद बरेली जेल के लिए लेकर पुलिस टीम रवाना हो गई. मामले की सुनवाई के लिए अभी अगली तारीख तय नहीं की गई, है क्योंकि मामले में माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव के अलावा अन्य गवाहों की गवाही होना बाकी है. मामले की अगली तारीख अभी तय नहीं है.
आभूषण व्यापारी के अपहरण और फिरौती में बबलू समेत दस हैं नामजद : प्रयागराज के आभूषण व्यापारी पंकज महेंद्र के सितम्बर 2015 में अपहरण कर दस करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. उस मामले में बबलू के भांजे समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अपहरण कर फिरौती मांगे जाने के मामले में कोर्ट में सोमवार को उसको पेश किया गया. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने बबलू को पेश करने को कहा था, जिसके बाद माफिया डॉन की तरफ से अपनी जान को खतरा बताया गया था. इसी आधार पर उसने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए कोर्ट से अपील की थी.
घर लौटते समय पकंज को किया था अगवा : प्रयागराज के चौक इलाके में 5 सितंबर 2015 की रात दुकान बंद कर कार से घर लौटते समय सराफा व्यवसायी पंकज महिंद्रा को अगवा किया गया था. पंकज की जवाहर स्क्वायर कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान थी. बदमाशों ने उनकी कार संगम स्थित बंधवा में लेटे हनुमान मंदिर के पास छोड़ दी थी. फिरौती के रूप में 10 करोड़ रुपये मांगे गए थे. बाद में पुलिस ने फतेहपुर जिले के एक फार्म हाउस में रात को छापा मारा तो सराफ पंकज महिंद्रा बंधे पड़े मिले थे.
पुलिस ने बबलू के भांजे को किया था गिरफ्तार : पुलिस ने मौके से बबलू श्रीवास्तव के भांजे विकल्प श्रीवास्तव , गोरखपुर के महेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव , बरेठी के चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 9 एमएम और 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, अल्टो कार, लैपटॉप, मोबाइल, सिमकार्ड आदि बरामद हुए थे. इसी मामले में बबलू भी आरोपी है . लंबे अदालत में इस केस में 21 लोगों ने गवाही दी थी.
कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाने का दिया था आदेश : कोर्ट ने बबलू की अपील खारिज करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे लाने का आदेश दिया था. रविवार को बरेली से बबलू को लेकर चली पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई. माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की पेशी को देखते हुए कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए.
कौशाम्बी की जेल में देर रात 2 बजे शिफ्ट किया गया : इससे पहले कौशाम्बी जेल में शिफ्ट किए गए दाऊद इब्राहिम के करीबी डान बबलू श्रीवास्तव को लगभग 11:45 पर प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच भेज दिया गया. उसे बरेली की जेल से रात प्रयागराज लाया जाना था. लेकिन सुरक्षा कारणों से डान को कौशाम्बी की जेल में देर रात 2 बजे शिफ्ट किया गया. बबलू को रात में खाने में दाल रोटी दी गई.
पेशी पर लाने के लिए लगाई गई विशेष टीम: कौशाम्बी जेल से प्रयागराज कचहरी तक ले जाने के लिए पुलिस की विशेष टीम, जिसमें एक सीओ, 4 उपनिरीक्षक और 40 पुलिस कर्मी थे, लगाई गई. गौरतलब है कि अपहरण के मामले की सुनवाई पहले 11 अक्तूबर को होनी थी, लेकिन बरेली पुलिस-प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार किया था. इसके कारण बबलू को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था.
यह भी पढ़ें : बुर्के में भाग रहा Atiq Ahmed का गुर्गा प्रयागराज से गिरफ्तार