प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में कैप लगाकर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला अतीक अहमद का शूटर भाजपा नेता का भाई भी है. गुलाम का भाई राहिल हसन जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष है. वारदात के बाद पुलिस गुलाम को लगातार तलाशती रही. लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता राहिल हसन को कस्टडी में ले लिया है. पुलिस भाजपा नेता राहिल हसन के जरिए शूटर गुलाम तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, घटना के कई दिन बाद बीजेपी ने राहिल हसन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
उमेश पाल हत्याकांड में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहिल हसन के भाई गुलाम का नाम सामने आया. इसके कई दिन बाद पार्टी ने राहिल हसन को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके साथ ही अल्पसंख्यक मोर्चा की पूरी कमेटी को भंग कर दिया गया. जिलाध्यक्ष गणेश केशरवानी ने पत्र जारी करके बताया कि जिले की अल्पसंख्यक कमेटी में आपसी समझ नहीं होने और अनुशासन का पालन नहीं करने की वजह कमेटी को भंग कर दिया गया है. जिलाध्यक्ष राहिल हसन के साथ ही जिले की उनकी पूरी टीम को भंग करने का आदेश भी शुक्रवार को जारी दिया गया है.
उमेश पाल हत्याकांड में एक तरफ जहां बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके परिवार का नाम सामने आया. वहीं, दूसरी तरफ इस दिल दहला देने वाली वारदात में शूटर के रूप में भाजपा नेता राहिल हसन के भाई गुलाम का भी चेहरा सामने आया. Fसके बाद पुलिस ने अतीक अहमद के परिवार वालों के साथ ही गुलाम की तलाश में भी छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गुलाम के न मिलने पर पुलिस ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे राहिल हसन को हिरासत में लिया. पुलिस राहिल हसन से उसके भाई गुलाम के बारे में पूछताछ करती रही. लेकिन, राहिल ने गुलाम के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी.
इस घटना के बाद एक तस्वीर सोशल मीडिया में वॉयरल करके शूटर गुलाम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाया गया. इसके साथ ही गुलाम की तस्वीर भाजपा के पूर्व दबंग विधायक उदय भान करवरिया के साथ फोटो वायरल हुई. वहीं, दूसरी तरफ गुलाम के भाई भाजपा नेता राहिल हसन की तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया में वायरल की गई. शूटआउट में भाजपा नेता के भाई के शामिल होने की जानकारी के बाद पार्टी की किरकिरी होने लगी. घटना के कई दिन बीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरकत में आए. जिला अध्यक्ष गणेश केशरवानी ने पत्र जारी करके राहिल हसन को पार्टी से निकालने के साथ ही जिले की अल्पसंख्यक मोर्चा को भंग करने का आदेश जारी कर दिया.
यह भी पढ़ें: High Court: बेटों को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची शाइस्ता परवीन