ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत - प्रयागराज में सड़क हादसा

प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्षतिग्रस्त बाइक को उठाती पुलिस.
क्षतिग्रस्त बाइक को उठाती पुलिस.
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:54 PM IST

प्रयागराज: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित हेमापुर गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना का पता चलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हेमापुर गांव निवासी सुनील कुमार (27 वर्ष) पुत्र रामजी शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे घर से बाइक पर सतेंद्र कुमार यादव (18 वर्ष) पुत्र हरिश्चन्द्र के साथ बाजार में पूजा कि सामग्री लेने जा रहे थे. दोनों लोग घर से कुछ ही दूरी पर गए थे कि सामने से गांव का रहने वाला ट्रैक्टर चालक विकास यादव ट्रैक्टर लेकर आ रहा था और नहर की पुलिया के पास बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर लगने से बाइक चालक सहित बाइक पर बैठे युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी फूलपुर राजकिशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई मनीष यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

प्रयागराज: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित हेमापुर गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना का पता चलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण.
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हेमापुर गांव निवासी सुनील कुमार (27 वर्ष) पुत्र रामजी शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे घर से बाइक पर सतेंद्र कुमार यादव (18 वर्ष) पुत्र हरिश्चन्द्र के साथ बाजार में पूजा कि सामग्री लेने जा रहे थे. दोनों लोग घर से कुछ ही दूरी पर गए थे कि सामने से गांव का रहने वाला ट्रैक्टर चालक विकास यादव ट्रैक्टर लेकर आ रहा था और नहर की पुलिया के पास बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर लगने से बाइक चालक सहित बाइक पर बैठे युवक की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली प्रभारी फूलपुर राजकिशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई मनीष यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. घटना से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.