प्रयागराजः माघ मेले के दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति को लेकर संगम नगरी में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. सुबह से ही दूर-दूर से भक्त मेला क्षेत्र में प्रवेश करना शुरू कर दिए हैं. सिर पर गठरी लिए, कदम से कदम मिलाए एक ही भाव के साथ ही श्रद्धालु घाट तक पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त आज ही गंगा में डुबकी लगाकर अपने घर तरफ रवाना हो गए हैं. मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर मेला और पुलिस प्रशासन द्वारा खासा इंतजाम किया गया है.
बुधवार तड़के से ही संगम में भारी भीड़ होने की संभावना
संगमनगरी में पूरे माह कल्पवास कर रहे कल्पवासी और अगल-अलग कोने से आये श्रद्धालु सुबह भोर से ही मकरसंक्रांति पर्व पर आस्था की डुबकी लगाएंगे. मुरादाबाद से आये श्रद्धालु शिवा यादव ने कहा कि हम तीन साथी माघ मेले में आये हैं. सुबह संगम घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई. मकरसंक्रांति पर्व पर संगम में डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है इसलिए आज हम सभी ने गंगा स्नान किया.
गंगा, यमुना और सरस्वती भक्ति का संगम
मिर्जापुर से आए श्रद्धालु मुत्तुन ने कहा कि जहां पर गंगा,यमुना और स्वरस्वती तीनों नदियां एक साथ मिलती है वहां पर भक्ति का संगम होता है. आज के दिन संगम में गोता लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसलिए मिर्जापुर से हम सभी लोग संगम स्नान के लिए पहुंचे हैं.
यह भी पढे़ंः-प्रयागराज: माघ मेले में यह संस्था बनी मसीहा, एक दिन में 10 हजार श्रद्धालुओं का भरती है पेट
लाखों की संख्या में संगम नगरी पहुंचे श्रद्धालु
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. एक ही टोली में पैदल चलते हुए श्रद्धालु घाट तक पहुंच रहे हैं. सिर पर गठरी लिए और एक ही भाव के साथ ही सभी भक्त मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम
मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए अलग रुट बनाये गए हैं. इसके साथ ही स्नानार्थियों को किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है.