प्रयागराज: टोक्यो में जारी ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज हिन्दुस्तान के पास इतिहास रचने का मौका है. महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) की बुधवार दोपहर को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के साथ भिड़ंत हैं.
टोकियो ओलिंपिक में आज भारतीय महिला हॉकी टीम इतिहास रचने की कगार पर है. जिसका इंतजार देशवासियों को बेसब्री से है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि ओलंपिक के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. ओलंपिक में आज महिला हॉकी टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से है. इसी कड़ी में प्रयागराज में शहर के कई हिस्सों में हॉकी खिलाड़ी महिला हॉकी टीम की जीत की दुआ कर रहे है और इतिहास रचने के लिए हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. ऐसे में देश के हर एक युवा की निगाह आज इस मैच पर बनी हुई है.
वैसे भारतीय महिला हॉकी टीम के हौसले बुलंद है. क्योंकि इससे पहले अपने क्वार्टर फाइनल मैच में टीम ने 3 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. इस मैच में गुरजीत कौर के एकमात्र गोल ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया था.
प्रयागराज के एमआईसी ग्राउंड में प्रैक्टिस कर हॉकी खिलाड़ियों से ईटीवी भारत ने आज के मैच को लेकर बातचीत की. जहां खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि भारतीय महिला हॉकी टीम पहली ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. उन्हें उम्मीद है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में अर्जेंटीना को हराकर जीत का परचम लहाराएगी. जोकि देश के लिए गर्व की बात होगी.
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुल्तान ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार भारतीय टीम के हिस्से पदक जरूर आएगा. उन्होंने महिला हॉकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में मजबूती के साथ खेलेगी और जीत दर्ज करेगी. उन्होंने बताया कि भारतीय महिला खिलाड़ी गुरजीत कौर सॉफ्ट कॉर्नर से गोल कर देती है तो जीत हमारी सुनिश्चित होगी. भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल टीम की जीत में अहम रोल निभाएंगी.
हॉकी प्लेयर मोहम्मद तालिब ने बताया कि भारत के लिए राहत की बात यह है कि गोलकीपर सविता ने अब तक सबसे अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. आज भी हमारे सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत हासिल करेंगे.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मात दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में पहुंचते ही महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया, लेकिन अब जब सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ंत है तो सोने पर सुहागा पाने का मौका है. क्योंकि अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो ऐसा पहली बार होगा कि महिला हॉकी टीम के खाते में ओलंपिक का गोल्ड या सिल्वर मेडल होगा.
इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: ग्वालियर महिला हॉकी अकादमी की 4 खिलाड़ियों ने तैयार की जीत की जमीन