ETV Bharat / state

सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा इविवि का तिलक भवन - तिलक भवन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय का तिलक भवन के दिन अब फिरने वाले हैं. विजयनगरम हॉल के पुनर्निर्माण के बाद विश्वविद्यालय का तिलक हॉल जल्द ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए खोल दिया जाएगा.

इविवि का तिलक भवन
इविवि का तिलक भवन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:57 AM IST

प्रयागराज: करीब एक दशक से उपेक्षित तिलक भवन के दिन अब फिरने वाले हैं. विजयनगरम हॉल के पुनर्निर्माण के बाद विश्वविद्यालय का तिलक हॉल जल्द ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए खोल दिया जाएगा. सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बने तिलक हॉल का इतिहास काफी पुराना है.

विश्वविद्यालय में इस हाल को 18 अगस्त 1995 को तत्कालीन कुलपति प्रो सुरेश चंद श्रीवास्तव ने तिलक हॉल की आधारशिला रखी थी, पर दो सालों तक निर्माण के सिलसिले में कुछ भी नहीं हुआ. करीब दो साल बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह गौर ने 1997 में इसके निर्माण का बीड़ा उठाया. उन्होंने इसके लिए न सिर्फ राशि निर्गत की बल्कि इसके निर्माण का पहला पत्थर भी रखा था. अपने निर्माण के बाद तिलक हॉल काफी दिनों तक गुमनामी में रहा. यहां छिटपुट कार्यक्रम हुए और धीरे-धीरे यह गुमनामी में खो गया. 23 अक्टूबर 2009 को तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर राजन हर्षे ने पुनर्निर्माण के बाद फिर उसका उद्घाटन किया. तक अखिल भारतीय केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो आदित्य नारायण मिश्रा भी उद्घाटन समारोह में आए थे. अगस्त 2020 में कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने पुनः इसका उद्घाटन किया.



इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक जन सम्पर्क अधिकरी डॉ चितरंजन कुमार ने बताया कि तिलक भवन में निर्माण, पुनर्निर्माण और उद्घाटन के शिलापट्ट तो लगे हैं पर यह विश्वविद्यालय का ऐसा भवन है जिस पर धूल और गर्द की गुबार जमी हुई थी. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने चार्ज संभालते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बदलाव की नई इबारत लिखी है. विजयनगरम हॉल के उद्घाटन के बाद तकरीबन 12 साल बाद तिलक भवन में पहला कार्यक्रम होगा.

आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव समारोह की अध्यक्षता करेंगी तथा इस अवसर पर न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी मुख्य अतिथि होंगी. कुलपति के निर्देश पर सांस्कृतिक समिति ने 12 साल बाद तिलक भवन में किसी कार्यक्रम का बीड़ा उठाया है. 8 मार्च को यह भवन सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए खोल दिया जाएगा.

प्रयागराज: करीब एक दशक से उपेक्षित तिलक भवन के दिन अब फिरने वाले हैं. विजयनगरम हॉल के पुनर्निर्माण के बाद विश्वविद्यालय का तिलक हॉल जल्द ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए खोल दिया जाएगा. सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बने तिलक हॉल का इतिहास काफी पुराना है.

विश्वविद्यालय में इस हाल को 18 अगस्त 1995 को तत्कालीन कुलपति प्रो सुरेश चंद श्रीवास्तव ने तिलक हॉल की आधारशिला रखी थी, पर दो सालों तक निर्माण के सिलसिले में कुछ भी नहीं हुआ. करीब दो साल बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह गौर ने 1997 में इसके निर्माण का बीड़ा उठाया. उन्होंने इसके लिए न सिर्फ राशि निर्गत की बल्कि इसके निर्माण का पहला पत्थर भी रखा था. अपने निर्माण के बाद तिलक हॉल काफी दिनों तक गुमनामी में रहा. यहां छिटपुट कार्यक्रम हुए और धीरे-धीरे यह गुमनामी में खो गया. 23 अक्टूबर 2009 को तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर राजन हर्षे ने पुनर्निर्माण के बाद फिर उसका उद्घाटन किया. तक अखिल भारतीय केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो आदित्य नारायण मिश्रा भी उद्घाटन समारोह में आए थे. अगस्त 2020 में कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने पुनः इसका उद्घाटन किया.



इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक जन सम्पर्क अधिकरी डॉ चितरंजन कुमार ने बताया कि तिलक भवन में निर्माण, पुनर्निर्माण और उद्घाटन के शिलापट्ट तो लगे हैं पर यह विश्वविद्यालय का ऐसा भवन है जिस पर धूल और गर्द की गुबार जमी हुई थी. कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने चार्ज संभालते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बदलाव की नई इबारत लिखी है. विजयनगरम हॉल के उद्घाटन के बाद तकरीबन 12 साल बाद तिलक भवन में पहला कार्यक्रम होगा.

आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव समारोह की अध्यक्षता करेंगी तथा इस अवसर पर न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी मुख्य अतिथि होंगी. कुलपति के निर्देश पर सांस्कृतिक समिति ने 12 साल बाद तिलक भवन में किसी कार्यक्रम का बीड़ा उठाया है. 8 मार्च को यह भवन सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.