प्रयागराज: जिले में बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बुधवार रात सोनबरसा (पट्टीनाथ राय) निवासी स्व. दूधनाथ पटेल के यहां घुसे चोर गिरोह ने जमकर तांडव किया. घर के सदस्य की माने तो चोर छत के सहारे अंदर दाखिल हुए थे. मकान के एक कमरे में उषा देवी, बहन आशा पटेल और पुत्र शिवकुमार सो रहे थे. चोरों ने घर में सो रही महिलाओं एवं बच्चों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
चोरों ने घर को खंगालते हुए 25 हजार नकद, लाखों रुपये के आभूषण समेत जरूरी कागजात पार कर दिए. वहीं घर में रखी लाइसेंसी बंदूक छत पर फेंक कर कारतूस लेकर फरार हो गए. शोरगुल की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग जब पहुंचे तो इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जांच-पड़ताल की.
कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में हुई थी मौत
गांव के एक छोर पर स्वर्गीय विजय बहादुर पटेल का घर स्थित है. घर का एकलौता वारिस विजय बहादुर रेलवे विभाग में लोवर कर्मचारी के पद पर तैनात थे, जिनकी कुछ माह पूर्व घर लौटते वक्त रात्रि में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. दो बच्चों की जिम्मेदारी घर की बेवा औरत पर आ पड़ी. वह अपनी बहन आशा पटेल को घर बुलाकर दोनों बच्चों के साथ रहती है. बीती रात चोरों ने इसी घर पर धावा बोलकर आभूषण और नकदी चुरा ले गए.
ग्रामीण भयभीत और आक्रोशित
क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. लगभग दो महीने के अंतराल में 12 से ज्यादा चोरियों की घटनाओं को अब तक अंजाम दिया जा चुका है. इनमें से कुछ चोरी की घटनाओं में चोर गिरोह ने हथियार के दम पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. आएदिन हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से क्षेत्रवासी भयभीत हैं. ग्रामीणों में चोरों के न पकड़े जाने से पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में पुलिस गस्त के नाम पर धन उगाही कर रही है.