प्रयागराज: दीपनेट विज्ञान प्रसार और टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में एक शिक्षकों की कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें भारतीय विज्ञान जगत की उपलब्धि की सराहना की गई. वहीं कॉन्फ्रेंस में शिक्षकों से विज्ञान को लेकर नए-नए सुझाव मांगे गए. कॉन्फ्रेंस में जिले के करीब 60 विद्यालयों से लगभग 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.
- टैगोर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों की एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.
- कॉन्फ्रेंस में चंद्रयान-2 पर भी चर्चा की गई.
- विज्ञान शिक्षकों से कॉन्फ्रेंस में एक रिसर्च पेपर देकर सुझाव मांगा गया.
- कॉन्फ्रेंस में जिले के करीब 60 विद्यालयों से लगभग 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.
आंनद भवन के प्रशासक ने ईटीवी भारत से बातचीत कर बताया कि चंद्रयान-2 हमारे वैज्ञानिकों का बहुत अच्छा प्रयास रहा. ये भारत के नागरिकों के लिए ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है और पूरे विश्व में भारत का शीर्ष गर्व से ऊंचा हुआ है. आज के कार्यक्रम में इस पर चर्चा हुई कि कैसे बच्चों में वैज्ञानिक सोच डिवेलप करें.
इसे भी पढ़ें:- नोबेल पुरस्कार विजेता से मिलने के लिए करना पड़ा 50 साल इंतजारः कैलाश सत्यार्थी
टैगोर पब्लिक स्कूल की प्राध्यापक ने ईटीवी भारत को बताया कि शिक्षकों की एक कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें विज्ञान को लेकर सुज्ञाव माने गए. शिक्षकों को एक रिसर्च पेपर दिया गया, जिसमें उन्होंने अपने-अपने सुझाव दिए.