ETV Bharat / state

बढ़ी फीस को लेकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन - प्रयागराज ब्रेकिंग न्यूज़

केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के नए सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कई गुना बढ़ी हुई फीस चुकानी पड़ सकती है. इसके लिए छात्र संगठनों ने अभी से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

etv bharat
केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:05 PM IST

इलाहाबादः केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के नए 2022-23 सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कई गुना बढ़ी हुई फीस का सामना करना पड़ सकता है. फीस बढ़ाए जाने की खबर से विश्वविद्यालय के छात्र एकजुट हुए. इसके बाद सभी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विश्वविद्यालय में नए छात्रों से हॉस्टल फीस और ट्यूशन फीस के साथ शोध छात्रों को कोर्स वर्क के लिए बढ़ी हुई फीस का भुगतान करना पड़ेगा.

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है. कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय खुलने पर छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में बढ़ी फीस वापस लेने के साथ ही लॉ के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद
बढ़ी हुई फीस लागू न करने की मांगः केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों से बढ़ी फीस लेने का फैसला लिया गया है. जबकि विश्वविद्यालय में पुराने छात्रों से पुरानी दर की ही फीस ली जाएगी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से फीस बढ़ाये जाने के इस फैसले का छात्रों ने विरोध करने का ऐलान कर दिया है. छात्रों का कहना है कि जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई गुना फीस वृद्धि करने का फैसला कर लिया है. पूर्वांचल के जिलों से आने वाले गरीब छात्र विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई फीस कैसे देंगे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन केंद्र सरकार से मिलने वाले ग्रांट को भी नहीं खर्च कर पाता है. जिसे वह वापस कर देता है. दूसरी तरफ अब विश्वविद्यालय अपना खर्च पूरा करने के नाम पर फीस बढ़ाकर छात्रों से वसूलने की तैयारी कर लिया है. जिसका छात्र विरोध करेगा.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में हार के भी खुश हैं मायावती, सोशल इंजीनियरिंग का नया फार्मूला मिला

विधि के छात्रों ने की प्रमोट करने की मांगः आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में छात्रों ने परिसर के अंदर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि विधि के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट कर दिया जाए. क्योंकि जब साल भर क्लास नहीं चली तो छात्रों को परीक्षा क्यों देनी चाहिए. छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रमोट कर दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने चेतावनी दी है. कि उनकी मांग नहीं मानी गयी. तो जुलाई माह में छात्रों के आने के बाद बड़ा उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

इलाहाबादः केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद के नए 2022-23 सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कई गुना बढ़ी हुई फीस का सामना करना पड़ सकता है. फीस बढ़ाए जाने की खबर से विश्वविद्यालय के छात्र एकजुट हुए. इसके बाद सभी छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विश्वविद्यालय में नए छात्रों से हॉस्टल फीस और ट्यूशन फीस के साथ शोध छात्रों को कोर्स वर्क के लिए बढ़ी हुई फीस का भुगतान करना पड़ेगा.

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है. कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय खुलने पर छात्र उग्र प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में बढ़ी फीस वापस लेने के साथ ही लॉ के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.

केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद
बढ़ी हुई फीस लागू न करने की मांगः केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों से बढ़ी फीस लेने का फैसला लिया गया है. जबकि विश्वविद्यालय में पुराने छात्रों से पुरानी दर की ही फीस ली जाएगी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से फीस बढ़ाये जाने के इस फैसले का छात्रों ने विरोध करने का ऐलान कर दिया है. छात्रों का कहना है कि जिस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई गुना फीस वृद्धि करने का फैसला कर लिया है. पूर्वांचल के जिलों से आने वाले गरीब छात्र विश्वविद्यालय की बढ़ी हुई फीस कैसे देंगे. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन केंद्र सरकार से मिलने वाले ग्रांट को भी नहीं खर्च कर पाता है. जिसे वह वापस कर देता है. दूसरी तरफ अब विश्वविद्यालय अपना खर्च पूरा करने के नाम पर फीस बढ़ाकर छात्रों से वसूलने की तैयारी कर लिया है. जिसका छात्र विरोध करेगा.

यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में हार के भी खुश हैं मायावती, सोशल इंजीनियरिंग का नया फार्मूला मिला

विधि के छात्रों ने की प्रमोट करने की मांगः आज केन्द्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में छात्रों ने परिसर के अंदर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि विधि के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट कर दिया जाए. क्योंकि जब साल भर क्लास नहीं चली तो छात्रों को परीक्षा क्यों देनी चाहिए. छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रमोट कर दिया जाए. इन्हीं मांगों को लेकर छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय के छात्रों ने चेतावनी दी है. कि उनकी मांग नहीं मानी गयी. तो जुलाई माह में छात्रों के आने के बाद बड़ा उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.