प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में वर्षों से चाय की दुकान चला रहीं उषा देवी चाय वाली भौजी के नाम से प्रसिद्ध हैं. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र, भौजी के दुकान पर आते हैं और चाय पीने के साथ ही पढ़ाई शुरू करते हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए चाय वाली भौजी ने कहा कि घर का खर्च पूरा करने के लिए 1 अप्रैल 2004 से चाय की दुकान की जिम्मेदारी उठाई है. हमारे यहां चाय के दुकान पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई बड़े दिग्गज नेता, सांसद, विधायक आ चुके हैं. पढ़ाई के दौरान यहीं की चाय पीते हुए कई छात्र आईएएस, पीसीएस अधिकारी तक बने हैं. विश्वविद्यालय में 16 साल से अधिक हो गए मुझे चाय की दुकान संभाले हुए.
शासन और प्रशासन से मदद की उम्मीद
चाय वाली भौजी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी किसी तरह से मदद नहीं किया और न ही शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी तरह से मदद नहीं मिली. मैं सरकार से यही उम्मीद करती हूं कि मुझे सरकारी आवास दिला दिया जाए, जिससे बच्चों को छत मिल सके.
भौजी के हाथों चाय की चुस्की का हर कोई है मुरीद
चाय वाली भौजी ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ही पूरा प्रयागराज चाय वाली भौजी के नाम से जनता है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला हर छात्र चाय पीता है. इसके साथ ही बहुत छात्र ऐसे भी है जो पढ़ाई कर आईएस,पीसीएस और बड़े-बड़े अधिकारी बन गए हैं, लेकिन आज भी जब वह विश्वविद्यालय आते हैं तो चाय जरूर पीते हैं.