प्रयागराजः गर्मी के दिनों में हिल स्टेशन जाने वालों की संख्या बढ़ती है लेकिन संगम नगरी प्रयागराज से इस बार गर्मियों की छुट्टी में गुजरात जाने वालों की संख्या बढ़ी है. इसलिए प्रयागराज से गुजरात के सूरत तक के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है. 16 अप्रैल को पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज से चलकर अगले दिन सूरत पहुंचेगी. इससे पहले चार अप्रैल को एनसीआर के ही कानपुर रेलवे स्टेशन से गुजरात के अहमदाबाद तक के लिए शुरू की जा चुकी है.
उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा का कहना है कि गुजरात जाने वालों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए एनसीआर से दो स्पेशल ट्रेनें गुजरात तक शुरू हो रही हैं. इसमें से एक ट्रेन कानपुर से अहमदाबाद के लिए शुरू हो चुकी है जबकि दूसरी ट्रेन संगम नगरी प्रयागराज से 16 अप्रैल को सूरत के लिए रवाना होगी. उसके एक दिन पहले ये ट्रेन 15 अप्रैल को सूरत से चलकर प्रयागराज पहुंचेगी. जहां से अगले दिन ये ट्रेन सवारियों को लेकर पहली बार सूरत के लिए रवाना होगी. यह वीकली स्पेशल ट्रेन हर शनिवार को प्रयागराज से सूरत के लिए चलाई जाएगी. 18 जून तक गुजरात के दस फेरे लगाएगी. इसी तरह से कानपुर से चलने वाली ट्रेन भी गर्मी की छुट्टियों के लिए गुजरात के लिए विशेष रूप से चलायी गई है.
पढ़ेंः 120 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी ट्रेन, सफल हुआ ट्रायल
महाकाल का दर्शन करने उज्जैन जाने वालों की राह भी आसान : सूरत से प्रयागराज तक चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन से न सिर्फ गुजरात जाने वालों की राह आसान हुई है बल्कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन करने वालों की राह भी आसान हुई है. प्रयागराज से सूरत तक चलने वाली इस ट्रेन से महाकाल की नगरी उज्जैन जाने की राह भी आसान हो गयी है. इस ट्रेन में स्लीपर के साथ ही एसी थर्ड क्लास की बोगी है. वहीं, कानपुर से सोमवार के दिन चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर और एसी थर्ड के साथ ही सेकेंड क्लास की बोगी भी है.
गुजरात जाने वालों की बढ़ी भीड़ : दरअसल, गर्मी के दिनों में लोग घूमने के लिए अलग-अलग राज्यों में जाते रहे हैं. वहीं इस बार गुजरात जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसलिए गुजरात के लिए टिकट की डिमांड बढ़ी, जिसको देखते हुए रेलवे ने गुजरात और प्रयागराज के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू कर दिया है. अप्रैल से जून माह तक ये ट्रेन हर शनिवार को प्रयागराज से चलकर सूरत तक जाएगी. बताया जा रहा है कि गुजरात मे अब लोग सिर्फ पर्यटन स्थलों को ही नहीं देखने जाते हैं, बल्कि देश भर में चर्चित हो चुके गुजरात के विकास मॉडल को भी देखने जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप