रायबरेली : सोनिया गांधी आज अपना नामांकन भरने वाली हैं. नामांकन को लेकर सर्मथकों की भारी भीड़ जुटी हुई है. वहीं नामांकन में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की तादाद है. नामांकन को लेकर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी हुई है.
नामांकन से पहले सोनिया गांधी केन्द्र कार्यालय में जाकर पूजा-अर्चना करेंगी. उसके पार्टी कार्यालय से उनका नामांकन जुलूस निकलेगा, जिसे रोड शो का नाम दिया गया है. वहीं सर्मथकों में नामांकन के लिए गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.