प्रयागराज: जनपद के थाना मऊआइमा में एक बार फिर बदमाशों ने खुलेआम लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश तमंचे के बल पर दिनदहाड़े बड़ोदा ग्रामीण बैंक से छह लाख की लूट कर फरार हो गए. बैंककर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है कानपुर का यह अनोखा बैंक
बैंक में छह लाख की लूट
- मामला जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के मियां का पूरा का है.
- बेखौफ बदमाशों ने बड़ोदा ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया.
- तमंचे के बल पर बदमाश बैंक से छह लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए.
- बैंककर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई है.
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही कुछ लोगों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित किया गया है. बहुत ही जल्द लूट के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
-अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी