प्रयागराज: शहर में साल 2019 की अपेक्षा साल 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. कोरोना महामारी के चलते लोगों का सड़कों पर आवागमन कम था. लॉकडाउन में तो आवागमन बिल्कुल प्रतिबंधित था. इसका असर भी सड़क दुर्घटनाओं पर पड़ा है. 2019 में सड़क दुर्घटनाओं का अकड़ा 1,400 के पार था. इस साल यह आंकड़ा कम होकर 800 से 900 रह गया है.
इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी
कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान मार्च, अप्रैल और मई में दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई थी. इसमें मरने वाले की संख्या भी कम रही. प्रयागराज के एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया की मानें तो कोरोना के चलते लोगों का आवागमन बहुत कम था. इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. अनलॉक के बाद लोगों का सड़कों पर आवागमन बढ़ गया और फिर से सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो गईं. हाल ही में कुछ बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं. इनमें 10 से 15 लोगों की जान चली गईं.
हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए
एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया का कहना है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. लोग जागरूक हुए हैं. यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं. इस कारण भी ग्राफ घटा है. हाईवे पर अभी तक लगभग 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं. जगह-जगह चेतावनी संकेत भी लगाए गए हैं. सूचनात्मक संकेत भी लगाए गए हैं. इससे यात्रियों को स्थानों, वैकल्पिक मार्गों आदि की जानकारी मिलेगी. उन्होंने बताया कि यातायात माह के दौरान पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चालानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष मास्क और ई-चालान के माध्यमों से 45 हजार चालान किए गए हैं. इससे विभाग को 45 हजार रुपये से अधिक समन शुल्क प्राप्त हुआ हैं.