ETV Bharat / state

पीसीएस-जे के 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू

पीसीएस-जे के 303 पदों पर भर्ती (Recruitment on 303 posts of PCS-J) होगी. इसके लिए आज यानी शनिवार से आवेदन किये जा सकेंगे.

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 7:57 AM IST

Etv Bharat
Recruitment on 303 posts of PCS-J

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें रिक्त पदों की संख्या 303 है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी, जो कि 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार से उपलब्ध रहेगा.

इस भर्ती का अभ्यर्थियों को करीब चार वर्ष से इंतजार था. इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2018 में पीसीएस-जे के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. उस भर्ती में चयनित 610 अभ्यर्थियों में से 315 महिला अभ्यर्थी थीं. आयोग के सचिव के मुताबिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश रहेंगे.

रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार बढ़/घट भी सकती है. शैक्षिक अर्हता के संबंध में जानकारी विस्तृत विज्ञापन के बिंदु-नौ पर रहेगी. भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 22 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. दिव्यांग जनों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है. आनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि छह जनवरी-2023 है. (Recruitment on 303 posts of PCS-J)

ये भी पढ़ें- चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) परीक्षा-2022 के लिए विज्ञापन निकाला है. इसमें रिक्त पदों की संख्या 303 है. इसके लिए आनलाइन आवेदन लिए जाने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी, जो कि 10 जनवरी 2023 तक चलेगी. विस्तृत विज्ञापन आयोग की वेबसाइट पर शनिवार से उपलब्ध रहेगा.

इस भर्ती का अभ्यर्थियों को करीब चार वर्ष से इंतजार था. इससे पूर्व आयोग ने वर्ष 2018 में पीसीएस-जे के 610 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. उस भर्ती में चयनित 610 अभ्यर्थियों में से 315 महिला अभ्यर्थी थीं. आयोग के सचिव के मुताबिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन में आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश रहेंगे.

रिक्तियों की संख्या परिस्थितियों के अनुसार बढ़/घट भी सकती है. शैक्षिक अर्हता के संबंध में जानकारी विस्तृत विज्ञापन के बिंदु-नौ पर रहेगी. भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 22 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. दिव्यांग जनों के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष निर्धारित है. आनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि छह जनवरी-2023 है. (Recruitment on 303 posts of PCS-J)

ये भी पढ़ें- चेकिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, कई वाहनों में तोड़फोड़

Last Updated : Dec 10, 2022, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.