प्रयागराज: 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था. इस गाड़ी के परिचालन में जो कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी.गाड़ी प्रारम्भ होने के बाद से इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है.
प्रयागराज ट्रेन की मनाई गई 35 सालगिरह-
- 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था.
- इस गाड़ी के परिचालन में जिन कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी उसको सम्मानित किया गया.
- कर्मचारियों की वजह से पूरे देश की नम्बर वन ट्रेन बन गई है.
- केक काटकर लोगो ने एक दूसरे को बधाईयां दीं.
प्रयागराज ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण गाड़ियों में से एक है.
- श्री अमिताभ ,मंडल रेल प्रबंधकजब गाड़ी चली तो देखने वाले खूब हूटिंग किया करते थे.जब भी संसद में रेलवे की बात होती है तो प्रयागराज का नाम जरूर आता है.
-डी एन सक्सेना ,प्रथम ट्रेन चालक