ETV Bharat / state

प्रयागराज ट्रेन की मनाई गई 35वीं सालगिरह, कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित - कर्मचारियों को भी किया गया सम्मानित

प्रयागराज में प्रयागराज ट्रेन के 35 सफल वर्ष पूरे होने पर सालगिरह मनाई गई. इसके साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

प्रयागराज ट्रेन की 35 सफल वर्ष पूरे होने पर मनाई गई सालगिरह
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 7:21 AM IST

प्रयागराज: 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था. इस गाड़ी के परिचालन में जो कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी.गाड़ी प्रारम्भ होने के बाद से इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है.

प्रयागराज ट्रेन की 35 वीं सालगिरह मनाई गई.

प्रयागराज ट्रेन की मनाई गई 35 सालगिरह-

  • 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था.
  • इस गाड़ी के परिचालन में जिन कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी उसको सम्मानित किया गया.
  • कर्मचारियों की वजह से पूरे देश की नम्बर वन ट्रेन बन गई है.
  • केक काटकर लोगो ने एक दूसरे को बधाईयां दीं.

प्रयागराज ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण गाड़ियों में से एक है.
- श्री अमिताभ ,मंडल रेल प्रबंधक

जब गाड़ी चली तो देखने वाले खूब हूटिंग किया करते थे.जब भी संसद में रेलवे की बात होती है तो प्रयागराज का नाम जरूर आता है.
-डी एन सक्सेना ,प्रथम ट्रेन चालक

प्रयागराज: 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था. इस गाड़ी के परिचालन में जो कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी.गाड़ी प्रारम्भ होने के बाद से इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है.

प्रयागराज ट्रेन की 35 वीं सालगिरह मनाई गई.

प्रयागराज ट्रेन की मनाई गई 35 सालगिरह-

  • 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था.
  • इस गाड़ी के परिचालन में जिन कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी उसको सम्मानित किया गया.
  • कर्मचारियों की वजह से पूरे देश की नम्बर वन ट्रेन बन गई है.
  • केक काटकर लोगो ने एक दूसरे को बधाईयां दीं.

प्रयागराज ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण गाड़ियों में से एक है.
- श्री अमिताभ ,मंडल रेल प्रबंधक

जब गाड़ी चली तो देखने वाले खूब हूटिंग किया करते थे.जब भी संसद में रेलवे की बात होती है तो प्रयागराज का नाम जरूर आता है.
-डी एन सक्सेना ,प्रथम ट्रेन चालक

Intro:7007861412

प्रयागराज ट्रेन की मनाई गई 35 सालगिरह

प्रयागराज ट्रेन की 35 सफल वर्ष पूरे होने पर मनाई गई कोरल सालगिरह साथ ही पुराने कर्मचारियों को किया गया सम्मानित। 16 जुलाई को 1984 को इस गाड़ी का सुभारम्भ किया गया था इस गाड़ी के परिचालन में जो कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई थी उसको आज सम्मानित करके ये बताया गया कि आज इन्ही कर्मचारियों की वजह से पूरे देश की नम्बर वन ट्रेन बन गई है।केक काटकर लोगो ने एक दूसरे को बधाईया दी।


Body:प्रयागराज के महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रयागराज ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे ही नही बल्कि सम्पूर्ण भारतीय रेलवे की महत्वपूर्ण गाड़ियों में से एक है।16 जुलाई 1984 से प्रारम्भ होने के बाद से इस गाड़ी को यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से अपग्रेड किया जा रहा है।सुभारम्भ के समय प्रथम श्रेणी 4 कोच स्लीपर क्लास के 7 कोच जनरल के 4 कोच एवं 2 एस एल आर सहित कुल 17 कोच थे।उस समय इसमे icf/scerw coupling वाले लाल रंग के कोच लगाए जाते थे जिसमें वकुम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता था।बाद में कोचों की संख्या 21 कर दी गई।2016 को इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि पुराने ecf कोचों की जगह नए l h b कोच लगाए गए ।यात्रियों के सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए जिसमे तेज गति से चलने के दौरान आवाज और कम्पन्न काफी कम होती थी। प्रयागराज को पहली बार चलाने वाले सक्सेना जी का कहना था कि जब गाड़ी चली तो देखने वाले खूब हूटिंग किया करते थे।वही प्रबन्धक का कहना है कि।जब भी संसद में रेलवे की बात होती है तो प्रयागराज का नाम जरूर आता है।

बाइट---- श्री अमिताभ (मंडल रेल प्रबंधक)

बाइट --- डी एन सक्सेना (प्रथम ट्रेन चालक)

बाइट ---- पूजा ( यात्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.