प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ( Prayagraj Allahabad University) में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन (fee hike case in allahabad university) अब तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने सामूहिक मुंडन कराकर फीस वृद्धि का प्रतीकात्मक रूप में विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन घमंड और गुरूर में है, मानवीयता मर चुकी है, जिसका अंतिम संस्कार किया जा चुका है और आज सामूहिक मुंडन कराया है, आगे विश्विद्यालय प्रशासन के दंभ और अहंकार की तेरहवीं भी की जाएगी.
दरअसल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र 4 गुना फीस बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ पिछले 18 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिसमें एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी समेत सभी छात्र संगठनों का संयुक्त संघर्ष मोर्चा अलग-अलग तरीके से फीस वृद्धि का विरोध कर रहा है. छात्रों की सिर्फ एक मांग है कि अचानक 4 गुना फीस बढ़ाए जाने का फैसला विश्वविद्यालय प्रशासन वापस ले, वरना यह आंदोलन आगे उग्र रूप लेगा.
छात्रों का कहना है कि गांव, गरीब और किसान के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की एक साजिश है, जिसको किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- खतौनी में ट्रस्ट का नाम हटाकर मस्जिद का नाम चढ़ाने पर सरकार व वक्फ बोर्ड से जवाब तलब
बता दें कि, फीस वृद्धि को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन भी अपने फैसले पर अडिग है, विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि फीस वृद्धि को किसी हालत में वापस नहीं लिया जाएगा, जिसके चलते छात्रों और इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच टकराव भी हो चुका है. विश्वविद्यालय परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, ऐसे में विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है.