ETV Bharat / state

कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट का होगा विस्तार, जानिए क्या रहेगा खास - Terminal at Prayagraj Airport

2025 में लगने वाले कुंभ मेला से पहले इस एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर काम शुरू होने वाला है. कुंभ 2025 से पहले 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा.

f
f
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 8:17 PM IST

प्रयागराज एयरपोर्ट पर 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल समेत अन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा.

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद अब 2025 में लगने वाले कुंभ मेला से पहले इस एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर काम शुरू होने वाला है. कुंभ 2025 से पहले 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, जिससे अभी तक 350 यात्रियों की क्षमता वाले इस एयरपोर्ट पर 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. इससे कुंभ मेले के दौरान यहां पर एक साथ 850 यात्रियों का आवागमन हो सकेगा.

कुंभ मेले से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए थी नियमित विमान सेवा
संगम नगरी प्रयागराज में 2019 से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए एक विमान की सेवा निमयित रूप से चलती थी. वो एक विमान भी सेना के नियंत्रण वाले एयरपोर्ट से संचालित किया जाता था, लेकिन 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज को पब्लिक एयरपोर्ट की सौगात मिली और प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू की गयी.

अब इन शहरों के लिए मिल रही नियमित फ्लाइट
फिलहाल प्रयागराज के इस एयरपोर्ट से रोजाना 12 फ्लाइट का संचालन हो रहा है, जिससे प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी देहरादून, दिल्ली, बंगलोर, मुम्बई, भुवनेश्वर, पुणे, रायपुर, भोपाल, बिलासपुर, इंदौर और लखनऊ से सीधी जुड़ चुकी है. प्रयागराज से इन शहरों के लिए रोज फ्लाइट की सुविधा मिलने लगी है. 2019 से शुरू हुआ प्रयागराज एयरपोर्ट का सफर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. वर्तमान समय से इस एयरपोर्ट से रोजाना 2 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है.

etv bharat
प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार

175 करोड़ की लागत से होगा एयरपोर्ट का विस्तार
कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर 175 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत अन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा. नए टर्मिनल के निर्माण और अन्य कार्यो के लिये टेंडर चल रहा है और अगस्त महीने से काम भी शुरू हो जाएगा. प्रयागराज एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में एक साथ 850 लोग बैठ सकेंगे. इसी के साथ एयरपोर्ट पर एक साथ 15 विमान खड़े हो सकेंगे.

वर्तमान में जो टर्मिनल है, उसकी क्षमता 350 लोगों की है. जबकि इससे बड़े टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह क्षमता 5 सौ लोगो की बढ़ जाएगी. इसके बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक साथ 850 यात्रियों के बैठने की क्षमता हो जाएगी. एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के साथ ही एयरोब्रिज की संख्या भी 2 से बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी, जिसके लिए 4 नए एयरोबिरज का निर्माण भी नए टर्मिनल के साथ ही शुरू किया जाएगा.

पर्यावरण का ध्यान रखने वाला होगा नया टर्मिनल
प्रयागराज एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट 2025 के कुंभ में बदला हुआ नजर आएगा. उनका कहना है कि कुंभ तक जहां एक और टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, अभी जो 12 फ्लाइट चल रही हैं कुंभ तक उसकी संख्या भी बढ़ जाएगी. साथ ही कई और नए शहरों से भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग सोलर एनर्जी से संचालित करने की योजना है. नई टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी.

नयी बिल्डिंग के अंदर से लेकर पार्किंग एरिया तक को सोलर एनर्जी से संचालित करने की योजना है. उपमहाप्रबंधक ने यह भी बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट के एप्रन की क्षमता भी कुंभ मेला से बढ़कर 15 विमानों की हो जाएगी, जहां पर 7 बड़े जहाज सी टाइप वाले और 8 छोटे जहाज बी टाइप चार चार के बेड़े में एक साथ खड़े हो सकेंगे. उनका कहना है कि सरकार कुंभ मेले से पहले हवाई सफर करने वाले यात्रियों की प्रयागराज कुंभ मेले में आने की राह आसान करने के लिए अभी से काम शुरू करने जा रहा है.जिससे कि कुंभ मेले के दौरान देश दुनिया के कोने कोने से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो सके.

पढ़ेंः प्रयागराज से अब सुबह उड़ेगी दिल्ली की फ्लाइट, जानें समय

प्रयागराज एयरपोर्ट पर 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल समेत अन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा.

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद अब 2025 में लगने वाले कुंभ मेला से पहले इस एयरपोर्ट के विस्तार की योजना पर काम शुरू होने वाला है. कुंभ 2025 से पहले 175 करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा, जिससे अभी तक 350 यात्रियों की क्षमता वाले इस एयरपोर्ट पर 500 यात्रियों की क्षमता वाला नया टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. इससे कुंभ मेले के दौरान यहां पर एक साथ 850 यात्रियों का आवागमन हो सकेगा.

कुंभ मेले से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए थी नियमित विमान सेवा
संगम नगरी प्रयागराज में 2019 से पहले सिर्फ दिल्ली के लिए एक विमान की सेवा निमयित रूप से चलती थी. वो एक विमान भी सेना के नियंत्रण वाले एयरपोर्ट से संचालित किया जाता था, लेकिन 2019 के कुंभ मेले से पहले प्रयागराज को पब्लिक एयरपोर्ट की सौगात मिली और प्रयागराज एयरपोर्ट से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए नियमित उड़ान सेवा शुरू की गयी.

अब इन शहरों के लिए मिल रही नियमित फ्लाइट
फिलहाल प्रयागराज के इस एयरपोर्ट से रोजाना 12 फ्लाइट का संचालन हो रहा है, जिससे प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी देहरादून, दिल्ली, बंगलोर, मुम्बई, भुवनेश्वर, पुणे, रायपुर, भोपाल, बिलासपुर, इंदौर और लखनऊ से सीधी जुड़ चुकी है. प्रयागराज से इन शहरों के लिए रोज फ्लाइट की सुविधा मिलने लगी है. 2019 से शुरू हुआ प्रयागराज एयरपोर्ट का सफर अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. वर्तमान समय से इस एयरपोर्ट से रोजाना 2 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही हो रही है.

etv bharat
प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार

175 करोड़ की लागत से होगा एयरपोर्ट का विस्तार
कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर 175 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट के नए टर्मिनल समेत अन्य क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा. नए टर्मिनल के निर्माण और अन्य कार्यो के लिये टेंडर चल रहा है और अगस्त महीने से काम भी शुरू हो जाएगा. प्रयागराज एयरपोर्ट पर नई सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में एक साथ 850 लोग बैठ सकेंगे. इसी के साथ एयरपोर्ट पर एक साथ 15 विमान खड़े हो सकेंगे.

वर्तमान में जो टर्मिनल है, उसकी क्षमता 350 लोगों की है. जबकि इससे बड़े टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह क्षमता 5 सौ लोगो की बढ़ जाएगी. इसके बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक साथ 850 यात्रियों के बैठने की क्षमता हो जाएगी. एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के साथ ही एयरोब्रिज की संख्या भी 2 से बढ़ाकर 6 कर दी जाएगी, जिसके लिए 4 नए एयरोबिरज का निर्माण भी नए टर्मिनल के साथ ही शुरू किया जाएगा.

पर्यावरण का ध्यान रखने वाला होगा नया टर्मिनल
प्रयागराज एयरपोर्ट के उपमहाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट 2025 के कुंभ में बदला हुआ नजर आएगा. उनका कहना है कि कुंभ तक जहां एक और टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, अभी जो 12 फ्लाइट चल रही हैं कुंभ तक उसकी संख्या भी बढ़ जाएगी. साथ ही कई और नए शहरों से भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग सोलर एनर्जी से संचालित करने की योजना है. नई टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी.

नयी बिल्डिंग के अंदर से लेकर पार्किंग एरिया तक को सोलर एनर्जी से संचालित करने की योजना है. उपमहाप्रबंधक ने यह भी बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट के एप्रन की क्षमता भी कुंभ मेला से बढ़कर 15 विमानों की हो जाएगी, जहां पर 7 बड़े जहाज सी टाइप वाले और 8 छोटे जहाज बी टाइप चार चार के बेड़े में एक साथ खड़े हो सकेंगे. उनका कहना है कि सरकार कुंभ मेले से पहले हवाई सफर करने वाले यात्रियों की प्रयागराज कुंभ मेले में आने की राह आसान करने के लिए अभी से काम शुरू करने जा रहा है.जिससे कि कुंभ मेले के दौरान देश दुनिया के कोने कोने से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो सके.

पढ़ेंः प्रयागराज से अब सुबह उड़ेगी दिल्ली की फ्लाइट, जानें समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.